महाराजगंज, जनवरी 31 -- कोठीभार, हिन्दुस्तान संवाद। लीजेंड्स लीग क्रिकेट की ओर से आयोजित की जा रही एलएससीटेन 10 लीग के लिए दिल्ली में आयोजित ऑक्शन में टेनिस क्रिकेट बॉल के खिलाड़ियों की नीलामी हुई। इस ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के 11 शहरों में 15, 19 व 21 जनवरी को हुए ट्रायल में चयनित कुल 215 क्रिकेटर उतरे। इस ऑक्शन में 12 टीमों के मालिक अपनी रणनीति से 16 क्रिकेटरों के टीम का चयन किया। इसमें प्रत्येक क्रिकेटर का बेस प्राइज 25 हजार रुपये था, जिसमें निचलौल के जहदा क्षेत्र के ग्राम सभा सोहट निवासी प्राथमिक शिक्षक के बेटे आदर्श सिंह का टेनिस क्रिकेट बॉल खिलाड़ियों की नीलामी में डेस्प्रिंग लखनऊ ने की टीम ने 62.5 हजार रुपये की बोली लगाकर खरीदा है। ग्राम सोहट निवासी शिक्षक शैलेश सिंह और नीतू सिंह के बेटे आदर्श सिंह नमन को ऑक्शन में डेस्प्रिंग लखनऊ की ट...