अयोध्या, दिसम्बर 2 -- धर्मनगर, संवाददाता। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी में आयोजित युवा कल्याण विभाग द्वारा जनपद स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता में एलएसडीपी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। सोनिया चौरसिया और अमृता द्वारा बनाया गया मिनी क्रॉप कटर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं समर्थ गुप्ता और विनायक वैश्य द्वारा बनाया गया ऑटोमैटिक स्मार्ट गर्बज क्लीनर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का जायजा लेने पहुंचे अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के साथ जिला युवा कल्याण अधिकारी ऋषिपाल सिंह और डॉ. आशुतोष सक्सेना ने पुरस्कृत किया। यह प्रतियोगिता जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में आयोजित की गई थी। अब यह छात्र तीन दिसंबर को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसमें अयोध्या मंडल के सभी जनपदों के चयनित मॉडल शामिल ह...