अमरोहा, नवम्बर 14 -- अमरोहा। लिटिल स्कॉलर्स एकेडमी में तीन दिवसीय वार्षिक स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का गुरुवार से शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि एसडीएम चंद्रकांता, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट लकी सिंह एवं सिविल जज चेतना सिंह का स्वागत किया गया। छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य डा.अनुराधा ने जीवन में खेलकूद का महत्व बताया। अतिथियों ने मशाल जलाकर प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। अतिथियों ने कहा कि विद्यार्थियों को निरंतर खेलों से जुड़े रहना चाहिए ताकि वह अपने मानसिक एवं शारीरिक विकास को बढ़ावा दे सकें। एलकेजी व यूकेजी के बच्चों ने डांस कर सबका मन मोहा। कराटे और योगा की ड्रिल भी कराई गई। हॉकी, फुटबॉल, वालीबॉल, बास्केटबॉल, शॉटपुट, टग ऑफ वार, बीट द हीट, बनी रेस, हूला हूप नंबर सीक्वेंस एवं हूला हूप गिलास पिरामिड आदि ...