लखनऊ, मार्च 1 -- लखनऊ। सफाई के लिए लगी नगर निगम की कार्यदायी संस्था एलएसए के कर्मचारियों ने सड़क पर खुले में पार्टी मनाई। इसकी जानकारी मिलने के बाद कंपनी ने एक अधिकारी को नौकरी से हटा दिया। पार्टी में शामिल आठ कर्मचारियों को निलंबित कर दिया। साथ ही अगले वित्तीय वर्ष के लिए उनकी वेतन वृद्धि रोक दी। एलएसए कंपनी के रीजनल डायरेक्टर अभय रंजन ने बताया कि वायरल वीडियो और फोटो 20 फरवरी का है। यह नगर निगम के जोन चार में दयाल पैराडाइज के पास की सर्विस लेन का है। सार्वजिनक स्थल पर इस तरह का आयोजन करने पर जोन चार के जोनल हेड दीपक प्रधान को नौकरी से हटा दिया गया। उनके साथ जो आठ कर्मचारी थे, उन्हें निलंबित कर दिया गया। अगले वित्तीय वर्ष में उनकी वेतन वृद्धि रोक दी गई है। कर्मचारियों में सुपरवाइजर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल थे। वायरल फोटो और वीडियो...