पिथौरागढ़, अगस्त 12 -- पिथौरागढ़। नगर के एलएसएम कैंपस में बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) विषय पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के तौर पर हिमांशु गोयल प्रोजेक्ट साइंटिस्ट, पीआईसी, यूकॉस्ट देहरादून मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने अपने व्याख्यान में पेटेंट, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट, डिजाइन पंजीकरण व इनसे जुड़े कानूनी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, शोध व नवाचार में आईपीआर के महत्व और इसके संरक्षण की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिसर के निदेशक प्रो. हेम चंद्र पांडेय ने की। मुख्य अतिथि का स्वागत आईपीआर सेल की समन्वयक डॉ. गरिमा पुनेठा ने किया। इस दौरान 100 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। इनमें संकाय सदस्य, शोधार्थी व छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे। संचालन डॉ. गरिमा ने किया। यहां डॉ. कमलेश...