पिथौरागढ़, सितम्बर 27 -- लक्ष्मण सिंह महर (एलएसएम) कैंपस में एक पद के लिए हुए मतदान को छात्र-छात्राओं में उत्साह कम दिखा। शनिवार को यहां महज 20 फीसदी के करीब छात्र-छात्राएं वोट डालने घर से निकलें। एकमात्र कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में सुजल वर्मा ने एकतरफा जीत दर्ज की। नगर के जीआईसी स्थित एलएसएम कैंपस में छात्रसंघ चुनाव को लेकर साढ़े नौ बजे से मतदान हुआ, जो डेढ़ बजे तक जारी रहा। चार घंटों के भीतर यहां कुल पंजीकृत 6 हजार 800 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 1हजार 352 ने ही मतदान किया। कोषाध्यक्ष पद के लिए दो ही प्रत्याशी अभिनव धामी और सुजल वर्मा के बीच टक्कर थी। जिसमें सुजल ने बाजी मारी है। सुजल को 909 वोट मिलें, जबकि अभिनव के खाते में 408 वोट आए। वोट डालने वाले 15 छात्र-छात्राओं ने दोनों ही प्रत्याशियों को नकारा और अपना मत नोटा को दिया। 20 म...