पिथौरागढ़, सितम्बर 18 -- पिथौरागढ़। नगर के एलएसएम कैंपस में बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर जागरूकता व्याख्यान कार्यक्रम हुआ। गुरुवार को व्याख्यान का शीर्षक बौद्धिक संपदा अधिकार में पारंपरिक ज्ञान रहा। मुख्य वक्ता के तौर पर हिमांशु गोयल प्रोजेक्ट साइंटिस्ट पीआईसी यूकॉस्ट देहरादून रहे। इस दौरान उन्होंने अपने व्याख्यान में बताया कि पारंपरिक ज्ञान हमारे समाज की धरोहर है, जिसमें औषधीय पौधों का उपयोग, कृषि पद्धतियां, लोककला, हस्तशिल्प, जल संरक्षण तकनीकें और जनजातीय ज्ञान सम्मिलित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे ज्ञान को बौद्धिक संपदा अधिकारों (आईपीआर) के माध्यम से संरक्षित किया जा सकता है। ताकि इसका अनुचित उपयोग, बायो-पायरेसी और विदेशी कंपनियों द्वारा गलत पेटेंट से बचाव हो सके। इस अवसर पर 100 से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीकरण भी कराया। इससे पूर्व ...