पिथौरागढ़, मई 3 -- अभाविप ने एलएसएम कैंपस में पुस्तकालय के शीघ्र नवीनीकरण व आधुनिक पुस्तकालय भवन निर्माण को लेकर कुलपति व शिक्षामंत्री को पत्र भेजा है। शनिवार को जिला संयोजक इंदर सिंह बथ्याल ने कहा कि पुस्तकालय में एक समय में अधिकतम 80 छात्रों के बैठने की व्यवस्था है। विद्यार्थियों को अध्ययन में कठिनाई होती है। युवाओं ने कर्मियों की संख्या,इंटरनेट,ई-बुक्स की सुविधा सहित अन्य मांगों पर कार्रवाई की मांग उठाई। इस दौरान कॉलेज मंत्री साहिल बसेड़ा, ओम पंत, आकाश, भूमि पाल सहित अन्य युवा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...