पिथौरागढ़, जुलाई 8 -- शिक्षा के मंदिर लक्ष्मण सिंह महर कैंपस में हो रही चोरी की वारदात का खुलासा न होने से छात्र-छात्राएं आक्रोशित हैं। एक के बाद एक चोरी की घटना सामने आने के बाद छात्र-छात्राएं कैंपस परिसर में अपना सामान रखने से भी कतरा रहे हैं। उन्होंने कैंपस प्रबंधन से चोरी करने वाले अज्ञात लोगों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है। नगर के जीआईसी क्षेत्र स्थित एलएसएम कैंपस में चार हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जो वर्तमान में चोरी की घटनाओं से परेशान हैं। दरअसल बीते तीन माह के भीतर यहां चोरी की चार से पांच घटनाएं हो चुकी हैं। अज्ञात लोग छात्र-छात्राओं के पर्स सहित अन्य सामाग्री चुरा कर गायब हो रहे हैं। बीते तीन जून ही यहां परीक्षा केंद्र के बाहर रखे बीए चतुर्थ सेमेस्टर की चार छात्राओं के पर्स चोरी हो गए। जिसमें चार हजार से अ...