पिथौरागढ़, नवम्बर 24 -- पिथौरागढ़। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से सीमांत में आयोजित दो दिवसीय जनपदस्तरीय संस्कृत स्पर्धा संपन्न हो गई है। नगर के जीआईसी क्षेत्र स्थित लक्ष्मण सिंह महर कैंपस में समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रो. नरेन्द्र सिंह भंडारी पूर्व कुलपति सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय अल्मोड़ा, विशिष्ट अतिथि डॉ. कमलेश भकुनी कुलानुशासक रहे। स्पर्धा के दूसरे दिन जनपद के आठ विकासखंडों से विकासखंड स्तरीय स्पर्धा में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। संस्कृत नाटक में राइंका भूलीगांव ने प्रथम, संस्कृत समूहगान में लक्ष्मण सिंह महर परिसर ने प्रथम, संस्कृत समूहनृत्य में बीएलएस राबाइंका ऐंचोली ने प्रथम, संस्कृत वाद विवाद में गंगोत्री गर्ब्याल राआबाइंका ने प्रथम आशुभाषण व संस्कृत श्लोकोच्चारण में लक्ष्मण ...