नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददता के के बिरला फाउंडेशन तथा हिंदू कॉलेज की सोसाइटी वाग्मी, वाद-विवाद समिति के संयुक्त तत्वावधान में के.के बिरला चल वैजयंती राष्ट्रीय पारंपरिक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को हिंदू कॉलेज में किया गया। इस बार की प्रतियोगिता का विषय भारतीय संविधान, सरकारों का हथियार मात्र है था, जिस पर काफी विचारोत्तेजक बहस हुई। यह विषय आपातकाल के 50 वर्ष एवं संविधान दिवस को मूल में रखकर तय किया गया था। प्रतियोगिता में लेडी श्रीराम कॉलेज ने प्रथम स्थान पाया। इसमें आर्या और कृष्णा दीक्षित की जोड़ी ने पक्ष विपक्ष में अपनी बात रखी। वहीं दूसरा स्थान रामजस कॉलेज का रहा। इस कॉलेज से अंकित और खुशबू ने मजबूती से अपनी बात रखी थी। तीसरे स्थान पर देशबंधु कॉलेज रहा यहां मोहम्मद जीशान और हर्षवर्धन तिवारी की जोड़ी न...