नई दिल्ली, जून 10 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन (एलएसआर) ने ग्रीष्मकालीन स्कूल श्रृंखला के तहत भारतीय संस्कृति के ताना बाना से जुड़ी पढ़ाई शुरू की है। बहुप्रतीक्षित तीन-भाग वाली ग्रीष्मकालीन स्कूल श्रृंखला विरासत: भारतीय संस्कृति का ताना-बाना का पहला प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम, भारत बोध: प्राचीन भारतीय ज्ञान और उसकी समकालीन प्रासंगिकता, एलएसआर के संस्कृत विभाग और दिल्ली संस्कृत अकादमी के सहयोग से शुरू हुआ है। जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप भारतीय ज्ञान प्रणालियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसे उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद बांसुरी स्वराज ने एलएसआर की सराहना की और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने की आवश्यकता ...