देहरादून, मई 28 -- एसएल होंडा अब दोपहिया वाहन खरीदने वाले ग्राहकों को आईएसआई प्रमाणित दो हेलमेट देगा। बुधवार को आरटीओ (प्रशासन) संदीप सैनी ने एलएल होंडा में ग्राहकों को हेलमेट देकर इस पहल की शुरुआत की है। एसएल होंडा के निदेशक नरेंद्र बत्रा ने बताया कि दोपहिया वाहन चालक और पीछे बैठे व्यक्ति के लिए हेलमेट जरूरी है, हेलमेट हमारी सुरक्षा के लिए होता है। इसी उद्देश्य से कंपनी ने ग्राहकों को दो हेलमेट देने का निर्णय लिया है। बताया कि हर बिकने वाले दोपहिया वाहन पर दो हेलमेट दिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...