मुंगेर, नवम्बर 18 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने एकमात्र विधि संस्थान विश्वनाथ सिंह लॉ कॉलेज में संचालित एलएलबी सत्र 2024-27 (सेम-2), सत्र 2023-26 (सेम-4) और सत्र 2022-25 (सेम-6) के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई गई है। परीक्षा फॉर्म 11 नवंबर से भरे जा रहे थे। 17 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क फॉर्म जमा करने की तिथि निर्धारित थी, जो अब समाप्त हो चुकी है। विश्वविद्यालय ने अब विद्यार्थियों को 18 से 20 नवंबर तक 100 रुपए अतिरिक्त विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भरने का मौका दिया है। कॉलेज के प्राचार्य राजेश मिश्रा ने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने से पूर्व सभी विद्यार्थियों को कॉलेज में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य रहेगा। इधर तीनों सत्रों में अबतक कुल 445 विद्यार्थियों ने अपने-अपने सेमेस्टर के लिए ...