मुंगेर, नवम्बर 24 -- मुंगेर,हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय अपने 20 पीजी विभाग तथा 9 पीजी सेंटर के सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-1 के लिये पहले मैरिट लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों के लिये सोमवार से फिर से नामांकन और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। विद्यार्थियों को नामांकन के लिये 27 नवंबर तक का समय दिया गया है। जबकि 27 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन के लिये दस्तावेज सत्यापन कराने वाले विद्यार्थियों को 28 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने का समय दिया जाएगा। मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा पीजी सेमेस्टर-1 के लिये पहले मैरिट लिस्ट में कुल 3560 विद्यार्थियों का चयन किया गया है, जिसके लिये 17 नवंबर से नामांकन और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ की गयी। पहले 22 नवंबर तक का समय दिया गया था। हालांकि अब इसे 27 नवंबर तक के लिये बढ़ा दिया गया है।...