गाज़ियाबाद, सितम्बर 19 -- गाजियाबाद। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में पांचवी मेरिट के दाखिले शुक्रवार को समाप्त हो गए। वहीं, एलएलबी में दूसरी मेरिट के दाखिले भी शुरू हो गए हैं, शनिवार को दाखिले करने का अंतिम दिन है। पांचवीं मेरिट में वीएमएलजी कॉलेज में एमए में कुल आठ, बीए में कुल छह और बीकॉम में कुल पांच दाखिले हुए। वहीं शंभू दयाल पीजी कॉलेज में अभी तक सभी मेरिट में बीए में 320 दाखिले हुए हैं। बीकॉम में पांचवीं मेरिट में 80 दाखिले हुए हैं। इसमें अभी भी 60 सीट रिक्त बची हैं। रिक्त सीटों पर अगली मेरिट के आधार पर दाखिले किए जाएंगे। मेरिट में शामिल छात्रों को कॉलेजों ने बुधवार को ही ऑफर लेटर भेज दिए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...