गाज़ियाबाद, सितम्बर 10 -- गाजियाबाद। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध जिले के कॉलेजों में एलएलबी की पहली मेरिट के लिए ऑफर लेटर अब कल यानी 12 सितंबर को जारी होंगे। मेरिट में शामिल छात्रों के प्रवेश 13 से 16 सितंबर तक होंगे। वहीं, पांच वर्षीय एलएलबी की कटऑफ गुरुवार को जारी होगी। मेरिट शामिल छात्रों को कॉलेज 12 सितंबर को ही ऑफर लेटर भेजेंगे। छात्र-छात्राओं को ऑफर लेटर एक्सेप्ट करके फीस जमा करनी होगी। इसके बाद 13 से 16 सितंबर तक छात्र-छात्राओं को अपने दस्तावेज लेकर कॉलेज जाना होगा और अपना दाखिला कंफर्म कराना होगा। एलएलबी में मेरिट स्नातक या परास्नातक में से किसी एक में सर्वाधिक अंक के आधार पर तैयार होगी। वहीं, पांच वर्षीय एलएलबी की कटऑफ आज आएगी। इसके अलावा परंपरागत एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में स्नातक की चौथी मेरिट तथा परास्नातक की दूसर...