बरेली, अगस्त 17 -- बरेली। बरेली कॉलेज में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पहली काउंसिलिंग रविवार को जारी कर दी गई। प्राचार्य प्रो. ओपी राय व मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो. वंदना शर्मा की ओर से जारी की गई मेरिट लिस्ट के मुताबिक मेरिट इंडेक्स 245 से 163 तक के छात्रों को 19 अगस्त तक प्रवेश लेना होगा। सोमवार 18 अगस्त से काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। कोई भी समस्या होने पर पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक महाविद्यालय के सेमिनार कक्ष में संपर्क किया जा सकता है। प्रवेश के समय सभी अभ्यर्थी को अपने मूल प्रमाण पत्रों और सभी प्रमाण पत्रों की एक छाया प्रति साथ लाना होगी। किसी भी विषय में बैक लगी होने पर अभ्यर्थी का प्रवेश अनुमन्य नहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...