मुंगेर, जुलाई 3 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा एलएल.बी. पार्ट- 1 (सेमेस्टर-1), सत्र- 2025-28 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि घोषित कर दी गई है। विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, छात्र-कल्याण प्रो देवराज सुमन द्वारा जारी सूचना के अनुसार छात्र-छात्राएं आगामी 20 जुलाई (रविवार) से 30 जुलाई (बुधवार) तक आवेदन कर सकते हैं। यह तिथि विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेशानुसार निर्धारित की गई है। डीएसडब्ल्यू द्वारा इच्छुक विद्यार्थियों को समयसीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने की सलाह दी गई है। दूसरी ओर आरडी एंड डीजे कालेज में आज और कल स्नातक सेमेस्टर-दो शैक्षणिक सत्र 2024-28 के नियमित व बैकलाग के विद्यार्थियों की आंतरिक परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। कालेज के परीक्षा नियंत्रक डा. सूरज कोनार ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर-दो क...