श्रीनगर, अगस्त 27 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में बीए एलएलबी एवं एलएलबी पाठ्यक्रम के रिक्त सीटों के लिए प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। इस संदर्भ में गढ़वाल विवि के कुलसचिव प्रो. राकेश ढोड़ी ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि गढ़वाल विवि के परिसरों और सम्बद्ध महाविद्यालयों एवं संस्थानों में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए बीए एलएलबी एवं एलएलबी पाठ्यक्रम के रिक्त सीटों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी। बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी 1 सितम्बर तक अपने आवेदन आमंत्रित पत्र भर सकते हैं। बताया कि बीए एलएलबी एवं एलएलबी पाठ्यक्रमों के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा 7 सितम्बर को आयोजित की जायेगी। कुलसचिव प्रो. राकेश ढोड़ी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित कार्यक्रम में कोई भी परिवर्तन होता है तो इसकी सूचना...