लखनऊ, दिसम्बर 19 -- सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एलएलबी की एक छात्रा का बाइक सवार ने कई महीनों तक पीछा किया। विरोध पर उसे कुचलने का प्रयास किया। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस में उसकी सुनवाई नहीं हुई तो कोर्ट में उसने अर्जी डाली थी। कोर्ट के आदेश पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में बाइक सवार अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। छात्रा राजाजीपुरम की रहने वाली है। वह अहिमामऊ स्थित कॉललेज में स्कूटी और आटो कैब से आती जाती है। नौ जनवरी से कॉलेज आते जाते समय हेलमेट पहने एक बाइक सवार युवक पीछा कर रहा था। एक दो दिन तो ध्यान नहीं दिया। 25 जनवरी को और आठ मार्च और बीच में कई अन्य दिन भी वह स्कूटी और आटो के पीछे बाइक लगाकर पीछा करते दिखा। शंका होने पर विरोध किया तो उनसे ठोकर मारने की कोशि की। चूंकि हेलमेट पर काले रंग का शीशा था इस लिए चेहरा नहीं दिखा। छा...