गिरडीह, अक्टूबर 13 -- गिरिडीह। के. एन. बक्शी कॉलेज ऑफ एजुकेशन, गिरिडीह द्वारा संचालित 5-वर्षीय बीए एलएलबी(ऑनर्स) एवं 3-वर्षीय एलएलबी (ऑनर्स) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ गई है। पहले यह अंतिम तिथि 10 अक्टूबर थी, जिसे अब 31 अक्टूबर 2025 कर दी गई है। इच्छुक विद्यार्थी एवं अभिभावक विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग के चांसलर पोर्टल (ऑनलाइन प्रवेश प्रणाली) के माध्यम से अब 31 अक्टूबर की मध्यरात्रि तक आवेदन कर सकते हैं। बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मिली मान्यता कॉलेज को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) से विधि पाठ्यक्रमों को आरंभ करने की औपचारिक मान्यता प्राप्त हुई है। बीसीआइ ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 तक के लिए 3-वर्षीय एलएलबी (ऑनर्स) पाठ्यक्रम (120 सीटें) तथा 5-वर्षीय बीए एलएलबी(ऑनर्स) पाठ्यक्रम (60 सीटें) की स्वीकृति ...