बागपत, जुलाई 7 -- बड़का गांव में कुछ दिन पहले एलएलबी के छात्र को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराने की गुहार एसपी से लगाई थी। एसपी के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। बड़का के रहने वाले आनंद कुमार ने बताया कि वह एलएलबी का छात्र है। तीस जून की रात गांव के ही कुछ युवकों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ गुराना रोड स्थित गुड मंडी चौकी पर तहरीर दी थी। आरोप है कि घटना को कई दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। इस बात से आहत होकर पीड़ित ने एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर छात्र से मारपीट के मामले में दो के नामजद व अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। ---- महिला से छेड़छाड़ का विरोध करने...