अमरोहा, मार्च 2 -- हसनपुर। एलएलबी के छात्र ने कक्षा सात की छात्रा के साथ अपने दोस्त के घर पर दुष्कर्म किया। डरी सहमी छात्रा ने करीब छह महीने बाद परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया है। मामला थाना आदमपुर क्षेत्र के कस्बे का है। बताया जा रहा है कि कक्षा सात की छात्रा करीब छह माह पूर्व बाजार से सामान लेने गई थी। इसी दौरान रास्ते में उसे कस्बा निवासी एलएलबी का छात्र मिला। आरोप है कि छात्र उसे अपने दोस्त के घर ले गया। दोस्त के घर इस दौरान कोई मौजूद नहीं था। बाहर से कुंडी बंद करने के बाद दोस्त भी घर से चला गया। इसके बाद एलएलबी के छात्र ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। डरी सहमी छात्रा ने परिजनों को मामले की जानकारी नहीं दी। करीब छह माह बाद उसने परिजनों को घटना की जानकारी...