हरिद्वार, अगस्त 7 -- हरिद्वार, संवाददाता। पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र -छात्राओं ने गुरुवार को अम्बेडकर पार्क आन्नेकी में विधिक जागरूकता शिविर लगाया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने मोटर दुर्घटना, दहेज हत्या, साइबर अपराध, उपभोक्ताओं के अधिकार, घरेलू हिंसा, सोशल मीडिया कानून, पॉक्सो कानून, श्रम कानून, आत्मरक्षा आदि विभिन्न विषयों पर ग्राम वासियों को जागरूक किया। इनमें शशिकांत, अंजली, जॉर्ज, प्रभांस मिश्रा, रोहन, सिद्धार्थ, अजय सर्वश्व,भारती शिल्पा, इरम, जाह्नवी, खुशबू, प्रियंका, नैंसी, सबरीन, इंदू, सानिया, सलोनी, अभिजीत, पूजा, निशा, शशि देवी, शाहिद, देवांग, अभिषेक, सितू, सादिक, सिमरन, महेश, सोनम, तनीषा, दीपक, कमल, आकाश, अनमोल, अजय, नंदकिशोर, नीरू, विक्की, सीमा, कार्तिक, अभय, नेहा, अनुज, सचिन, अनस, प्रवेश आद...