बागपत, मई 21 -- चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने मंगलवार को होने वाली एलएलबी की परीक्षा स्थगित कर दी है। सुबह दस बजे से एलएलबी की चतुर्थ सेमेस्टर की एनवायरमेंट लॉ का पेपर होना था। एसपीआरसी महाविद्यालय की प्राचार्य डा. राजलक्ष्मी ने बताया कि विश्वविद्यालय से परीक्षा स्थगित होने का पत्र प्राप्त हुआ है। विद्यालय में 466 छात्रों की परीक्षा में शामिल होने थे। वहीं, कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि एक कॉलेज में गलती से एलएलबी पाठ्यक्रम का एक पेपर एक दिन पहले खुल जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है। कहा कि अब 20 मई को होने वाली एलएलवी की परीक्षा तीन जून को होगी। यह परीक्षा अंतिम पेपर के बाद होगी। सभी कॉलेजों से बदलाव की सूचना छात्रों को देने के लिए निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...