गाज़ियाबाद, अक्टूबर 7 -- गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम में अंतिम मेरिट के दाखिले अब नौ अक्तूबर से होंगे। प्राप्त आवेदनों के आधार पर कॉलेज आज मेरिट जारी करेंगे। मेरिट में शामिल छात्र-छात्राओं को ऑफर लेटर भी आज ही भेजे जाएंगे। सात अक्तूबर को महर्षि वाल्मिकि जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश होने के चलते तिथि में संशोधन किया गया। पहले सात अक्तूबर को मेरिट जारी होनी थी और आठ तथा नौ अक्तूबर को दाखिले होने थे, लेकिन अब आठ अक्तूबर को मेरिट आएगी और नौ एवं 10 अक्तूबर को दाखिले लिए जाएंगे। इसके बाद भी सीट खाली होने पर प्रतीक्षा सूची के जरिए सीटें भरी जाएंगी। सीट खाली रहने पर 10 अक्तूबर की शाम को एलएलबी की प्रथम प्रतीक्षा सूची जारी होगी और प्रवेश 11 अक्तूबर तक होंगे। 11 अक्तूबर को ही अंतिम प्रतीक्षा सूची तैयार करते हुए 11...