बरेली, मई 6 -- स्नातक के सह पाठ्यक्रम विषयों के मूल्यांकन में भारी गड़बड़ी के बाद अब एलएलबी और एमए गृहविज्ञान के मूल्यांकन में भी गड़बड़ी सामने आई है। एलएलबी तृतीय सेमेस्टर के 85 फीसदी छात्र एक ही पेपर में फेल हो गए हैं। एमए गृहविज्ञान की एक ही कॉलेज की करीब दो दर्जन छात्राएं भी एक ही विषय में फेल हुई हैं। छात्राओं ने सोमवार को रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन भी किया। पिछले महीने स्नातक प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के सह पाठ्यक्रम विषयों के मूल्यांकन में बड़ी गड़बड़ी हुई थी। इस पेपर में रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध कॉलेजों के हजारों छात्रों फेल हुए थे। इस पेपर में आउट ऑफ सिलेबस सवाल भी आए थे। इसके चलते यूनिवर्सिटी ने सभी छात्रों को दस-दस अतिरिक्त अंक भी दिए थे। अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि एलएलबी और परास्नातक का प्रकरण सामने आ ग...