अल्मोड़ा, अक्टूबर 1 -- अल्मोड़ा। एसएसजे विवि में एलएलबी व एलएलएम में प्रवेश के लिए 12 अक्तूबर को प्रवेश परीक्षा होनी है। इसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि आज यानी एक अक्तूबर है। वहीं, अभ्यर्थी तीन अक्तूबर तक परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं और पांच तक आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि आज होने के बावजूद काफी कम छात्रों ने ही अब तक पंजीकरण किया है। कम ही छात्र-छात्राओं विवि में एलएलबी व एलएलएम में प्रवेश के लिए इच्छा जता रहे हैं। विवि में एलएलबी में कुल 150 सीटें हैं, लेकिन इनके सापेक्ष मात्र 76 अभ्यर्थियों ने ही पंजीकरण किया है। वहीं, एलएलएम में 40 सीटे हैं। इनके सापेक्ष सिर्फ 19 ही पंजीकरण अब तक हो सके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...