अलीगढ़, जुलाई 22 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय परिसर में एलएलएम व एमएससी एग्रोनॉमी के लिए रविवार को हुई प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। विवि के वेबसाइट पर प्रवेश के लिए सूची जारी कर दी गई है। मीडिया प्रभारी गगन प्रताप ने बताया कि प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट अलग से घोषित की जाएगी। जिसके आधार पर एलएलएम में 60 सीटों पर व एमएससी एग्रोनॉमी में 30 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कुलपति प्रोफेसर नरेंद्र बहादुर सिंह नेतृत्व में विश्वविद्यालय ने अपनी प्रथम प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराई। रिकॉर्ड समय में परिणाम भी जारी कर दिया। कुलपति ने कहा कि रिकॉर्ड समय में ओपन मेरिट जारी करने का स्पष्ट संदेश है कि विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शी व तेज है। गौरतलब है कि 20 ...