रांची, अक्टूबर 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ रांची के नगड़ी परिसर के एलएलएम के 67 विद्यार्थियों ने बुधवार को डॉ जीसू केतन पटनायक के नेतृत्व में जिले की गार्गी पंचायत व उसके तहत आने वाले गांवों का सर्वेक्षण किया। यह सर्वेक्षण रिसर्च मेथोडॉलजी विषय पर आयोजित हुआ। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की सामाजिक, आर्थिक व प्रशासनिक संरचना को समझना था। सर्वेक्षण के दौरान छात्रों ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, स्वच्छता और स्थानीय शासन से जुड़े प्राथमिक आंकड़ों का संग्रह किया। उन्होंने गांवों में रह रहे लोगों से संवाद स्थापित कर उनके जीवन-स्तर, सरकारी योजनाओं की पहुंच तथा ग्रामीण विकास की वास्तविक स्थिति का अध्ययन किया। इस शैक्षणिक गतिविधि का उद्देश्य छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान...