मेरठ, अगस्त 26 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में एलएलएम में प्रवेश के लिए परीक्षा देने वाले छात्र अपने विकल्प बदल सकते हैं। विवि के अनुसार यदि छात्र पूर्व में दर्ज कॉलेजों का विकल्प बदलना चाहते हैं तो 31 अगस्त तक यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। एलएलबी, बीए-एलएलबी और बीकॉम-एलएलबी के रिजल्ट और इससे जुड़े प्रमाण पत्रों को भी अपडेट कर सकते हैं। यह प्रक्रिया www.ccsuniversity.ac.in या प्रवेश परीक्षा के लिंक https://entrance.cesuforms.in/ पर पूरी की जा सकती है। विवि के अनुसार छात्रों को आज से 31 अगस्त तक उक्त प्रक्रिया पूरी करनी अनिवार्य होगी। यदि ऐसा नहीं होता तो मेरिट लिस्ट में छात्रों का नाम शामिल नहीं हो सकेगा। विवि के अनुसार उक्त प्रक्रिया में 10-12वीं, स्नातक, एलएलबी, बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी प्रमाण पत्र, मूल निवास प...