अल्मोड़ा, नवम्बर 25 -- अल्मोड़ा। एसएसजे विवि में एलएलएम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश आज से शुरू हो जाएंगे। वहीं, एलएलबी में मेरिट लिस्ट नहीं बन सकने के कारण अभी प्रवेश शुरू नहीं हो सके हैं। एलएलबी के लिए अभी छात्रों को और इंतजार करना पड़ेगा। एसएसजे विवि में इस बार भी एलएलबी व एलएलएम में प्रवेश परीक्षा के आधार पर किए जा रहे हैं। इसके लिए विवि की ओर से 12 अक्तूबर को प्रवेश परीक्षा कराई गई थी और 31 अक्तूबर को परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी एलएलबी व एलएलएम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश शुरू नहीं हो सके थे। इससे छात्र परेशान थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...