रुद्रपुर, जुलाई 31 -- रुद्रपुर। चाणक्य लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एलएलएम फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा घोषित परीक्षाफल में कुमार रजत ने 90.25 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉलेज में पहला स्थान प्राप्त किया। जैसमीन संधू 88.44 प्रतिशत के साथ दूसरे और छवि अग्रवाल 88.25 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। कॉलेज के चेयरमैन एसपी सिंह एवं प्रबंध निदेशक रविंद्र सिंह बिष्ट ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। प्राचार्य डॉ. दीपाक्षी जोशी, प्राध्यापक सलीम अहमद, अनिल कुमार, डॉ. आयशा अमीन, प्रतिभा सिंह, डॉ. रुबीना, उपासना तिवारी, मनप्रीत कौर, डॉ. हरकमल कौर, दीपाली नबियाल, आकांशा रघुवंशी ने भी छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...