मेरठ, जुलाई 13 -- नैक और गुणवत्ता का हवाला देते हुए चौधरी चरण सिंह विवि ने मेरठ मंडल के 26 कॉलेजों में 2024 में आवंटित एलएलएम की सीटों में 52.43 फीसदी की कटौती कर दी है। बीते सत्र में इन कॉलेजों में 1640 सीटों पर एलएलएम में प्रवेश हुए थे, जबकि सत्र 2025-26 में केवल 780 सीटें आवंटित हुई हैं। आठ कॉलेजों के नाम पोर्टल पर लाइव नहीं हैं। सेल्फ फाइनेंस डिग्री कॉलेजेस वेलफेयर एसोसिएशन ने विवि के इस फैसले को मनमाना और छात्र विरोधी बताया है। एसोसिएशन ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान से मिलकर विवि के फैसले में हस्तक्षेप की अपील की। चिराग पासवान ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को पत्र लिखते हुए कार्रवाई का अनुरोध किया है। विवि के इस फैसले से एलएलएम के प्रवेश में मारामारी मचेगी। प्रवेश परीक्षा के लिए...