अमरोहा, नवम्बर 24 -- हसनपुर, संवाददाता। सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर बीए एलएलबी के छात्र से एक लाख रुपया ऐंठ लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नगर के मुहल्ला होली वाला निवासी केशवराव एडवोकेट का कहना है कि उसका छोटा भाई अजय कुमार बीएएलएलबी का छात्र है। वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है। बीती 20 फरवरी को अजय कुमार के पास प्रदीप राजबरिया पुत्र कमल बाबू निवासी मोहल्ला कुरैशी अमरोहा आया। बताया कि वह सरकारी नौकरी लगवा देगा। कहा कि उसकी पत्नी भी अध्यापिका है और उसकी नौकरी भी मैंने ही पैसे देकर लगवाई थी। 80 हजार रुपया नगद जबकि 20 हजार रुपया काम होने के बाद देना तय हुआ। केशवराव ने फोन के माध्यम से आरोपी को 80 हजार रुपया ट्रांसफर कर दिए गए। केशव का कहना है कि उसके कहे मुताबिक भाई ने डाकघर में नौकरी के लिए...