सीतामढ़ी, अगस्त 31 -- पुपरी। अनुमंडल मुख्यालय पुपरी स्थित प्लस टू एलएम हाई स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी है। इस कारण साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। डेढ़ दशक तक पढ़ाई ठप रहने के बाद पिछले वर्ष से यहां नियमित रूप से वर्ग संचालन शुरू हुआ था। लेकिन विषयवार शिक्षकों की कमी के चलते छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही है। जानकारी के अनुसार 11वीं व 12वीं साइंस में 276 और कॉमर्स में 195 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। कॉमर्स में सिर्फ अर्थशास्त्र के एक शिक्षक हैं, जबकि साइंस में एक भी शिक्षक उपलब्ध नहीं है। हिंदी, गणित और उर्दू के शिक्षक भी नहीं हैं। आर्ट्स में नामांकित 652 छात्र-छात्राओं को भी विषयवार शिक्षक नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। माध्यमिक कक्षा में गणित, हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी की पढ़ाई प्रभावित है। वहीं, सोशल साइ...