आरा, मई 23 -- पीरो, संवाद सूत्र। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित पीरो निवासी पंकज कुमार ललित नारायण मिथिला विवि में सहायक प्राध्यापक चुने गए हैं। पंकज कुमार को एमके कालेज लहरिया सराय में बतौर सहायक प्रोफेसर नियुक्त किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार सहित पीरो के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। पंकज कुमार पीरो नगर के वार्ड नंबर 15 निवासी स्व शिवजग राम वैद्य के सबसे छोटे पुत्र हैं। पंकज कुमार इसके पहले बतौर अतिथि सहायक प्राध्यापक बीएन कालेज पटना में पांच साल और नालंदा खुला विश्वविद्यालय में तीन साल तक सेवा दे चुके हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा पीरो में, जबकि उच्च शिक्षा पटना के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों से हुई है। इनके सहायक प्राध्यापक बनने पर समाजसेवी अमित कुमार गुप्ता, संतोष कुमार गुप्ता, भरत प्रसाद इंडिया, कृष्ण...