हाजीपुर, जुलाई 30 -- भगवानपुर। सं.सू. एलएन महाविद्यालय भगवानपुर में मंगलवार को नए प्रचार्य ने पद भार ग्रहण किया। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के द्वारा चयनित प्रो. सुनीता शर्मा ने पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के पहले प्रो. शर्मा ने महाविद्यालय के संस्थापक स्व. अम्बिका प्रसाद सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, साथ ही महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा संरक्षित शिवमंदिर में जलाभिषेक कर महाविद्यालय के चहुंमुखी विकास की कामना की। बतौर प्राचार्य महाविद्यालय के प्रथम कार्य दिवस के यादगार के तौर पर रसाल का पौधा लगाया गया। महाविद्यालय परिवार द्वारा सेमिनार कक्षा में प्राचार्य का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। शिक्षक संघ के सचिव प्रो. मिहिर प्रताप एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विकास कुमार आदि ने प्रचार्या का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया। ...