हापुड़, नवम्बर 26 -- विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के अंतर्गत एलएन पब्लिक स्कूल हापुड़ में सुझाव संग्रहण एवं जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय हापुड़ द्वारा नामित नोडल अधिकारी अमित कुमार शर्मा के निर्देशन में किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक विकसित उत्तर प्रदेश 2047 क्यूआर कोड स्कैन कर अपने नवाचारी एवं रचनात्मक सुझाव साझा किए। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.आराधना वाजपेयी ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश 2047 एक दूरदर्शी अभियान है। जिससे विद्यार्थी भविष्य के भारत और प्रदेश के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। विद्यार्थियों में नेतृत्व, विचारशीलता और नवाचार की भावना विकसित करने के लिए यह पहल अत्यंत सराहनीय है। नोडल अधिकारी अमित कुमार शर्मा ने कहा कि स...