हापुड़, जुलाई 12 -- गढ़ रोड़ स्थित एलएन पब्लिक स्कूल में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पौधारोपण अभियान का नेतृत्व जिला विद्यालय निरक्षक डॉ श्वेता पुठिया एवं उप जिला क्रीड़ा अधिकारी अरुणा पूनिया ने पौधारोपण करके किया। पौधारोपण में स्कूल के डायरेक्टर पंकज कुमार अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ आराधना वाजपेयी एवं विभिन्न छात्र-छात्राओं ने परिसर में पौधे लगाए। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ श्वेता पुठिया ने कहा कि वृक्ष धरती की धरोहर है। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी जीवन में कम से कम पांच पौधे जरूर लगाने चाहिए। उनका संरक्षण भी करना चाहिए। विद्यालय के डायरेक्टर पंकज अग्रवाल ने कहा कि मानव ने प्रकृति का दोहन कर पर्यावरण असन्तुलन की विकट सम...