हापुड़, नवम्बर 28 -- गढ़ रोड स्थित एलएन पब्लिक स्कूल में 38 यूपी बटालियन एनसीसी हापुड़ के तत्वावधान में एनसीसी कैडेट्स एएवं स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एसआईआर के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों को समाज को जागरूक करने के लिए संविधान दिवस सप्ताह के अनुरूप उन्हें कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्माण करने के लिए शपथ भी दिलवाई गई। स्कूल के एनसीसी इंचार्ज लेफ्टिनेंट यक्षवीर सिंह तोमर, एनसीसी कैडेट्स एवं बच्चों को शपथ दिलवाई। स्कूल की प्रधानाचार्या आराधना बाजपेयी ने कहा कि समाज को सही दिशा दिखाने के लिए समय समय पर जागरूक करना बहुत जरूरी है। हमें केवल अपने अधिकार ही नहीं बल्कि अपने कर्तव्यों को भी बढ़-चढ़कर पूरा करना चाहिए। तभी हम सही मायने में एक सच्चे देशभक्त कहलाएंगे। स्कूल के डायरेक्टर पंकज कुमार अग्र...