हापुड़, जून 1 -- एलएन पब्लिक स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय समर कैंप का समापन उत्साहपूर्वक हुआ। विशेष शिविर में विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, योग, ताइक्वांडो समेत विविध रचनात्मक और शारीरिक विकास से जुड़ी गतिविधियों में भाग लिया। समर कैंप का उददेश्य छात्रों की प्रतिभा को निखारना,आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें रचनात्मक एवं शारारिक रूप से सक्रिय बनाना था। प्रतिदिन विभिन्न कार्यशालाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। बच्चों ने पूरे उत्साह और लगन से सभी गतिविधियों में भाग लिया, जिससे उनकी ऊर्जा और रचनात्मकता स्पष्ट रूप से देखने को मिली। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ आराधना बाजपेयी ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बल मिलता है। विद्यालय के डायरेक्टर पंकज कुमार अ...