सुपौल, जुलाई 30 -- वीरपुर, एक संवाददाता एलएन अनुमंडलीय अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक डॉ शेलन्द्र दीपक के ड्यूटी के दौरान उनके कक्ष मे एक लड़की द्वारा कुर्सी पर बैठकर लेपटॉप देखने का मामला तूल पकड़ रहा है। इस मामले के प्रकाश मे आने के बाद सिविल सर्जन डॉ ललन ठाकुर नें उनका जुलाई माह का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया है। उनकी इस लापरवाही का जबाब 24 घंटे मे मांगा है। साथ ही प्रभारी उपाधीक्षक डॉ सुशील कुमार व अस्पताल प्रबंधक अविनाश कुमार से भी सपस्टिकरण पूछा है। जानकारी के अनुसार लड़की का नाम संस्कृति बताया जा रहा है पर , वो किस काम से अस्पताल गई थी इसका विवरण सामने नहीं आया है। डॉ दीपक कहते है की वह मेरे कक्ष मे आकर बैठी इस दौरान मै एक इमरजेंसी मरीज क़ो देखने चला गया इस अवधि मे वो मेरे लेपटॉप जो खुली हुई थी क़ो देखने लगी, इसी दौरान अस्पताल के ही किसी कर्...