मोतिहारी, अप्रैल 30 -- मोतिहारी,नप्रि। शहर के एलएनडी कॉलेज में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा के द्वारा कैंप लगा कर बचत खाता खोला गया। कैंप का उद्घाटन करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ राजेश कुमार सन्हिा ने बताया कि सरकार के बहुत सारे योजनाओं का लाभ लेने के लिए अनेक वद्यिार्थियों के पास खाता नहीं था। इसी के मद्देनजर महावद्यिालय परिसर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कचहरी शाखा द्वारा कैंप लगा कर खाता खुलवाया जा रहा है ताकि सुविधा पूर्वक छात्र छात्राओं खाता खुल सकें। आज 35 वद्यिार्थियों का खाता खोला गया। स्टेट बैंक के प्रतिनिधि के तौर पर मो एश आलम तथा जफर इकबाल मौजूद रहे। महावद्यिालय के मीडिया प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने बताया कि बुधवार को भी छात्र छात्राएं अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो के साथ आकर अपना खाता खोलवा सकते हैं। छात्र छात्...