मुजफ्फरपुर, फरवरी 2 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. ललित नारायण मिश्रा की जंयती सह कॉलेज का वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा थे। अध्यक्षता बीआरएबीयू के कुलपति दिनेश चंद्र राय ने की। नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रविंद्र कुमार और विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य डॉ. अनिल सिन्हा भी मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह ने किया। प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय की मूलभूत संरचना बदल रही है। इसे बदलने में यहां के संकाय सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान है। इस मौके पर कॉलेज में नालंदा खुला विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र और सोलर ऊर्जा प्लेट के द्वारा ऊर्जा संग्रह कक्ष एवं...