मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएनटी कॉलेज में रसायनशास्त्र विभाग के तत्वावधान में इंड्रस्ट्री रिलेशन सेल की ओर से 23 अगस्त को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन होगा। यह ड्राइव भारतीय आईटी कंपनी एचसीएल टेकबी के सहयोग से चला। इसमें इंटरमीडिएट (विज्ञान, कला एवं वाणिज्य) के उत्तीर्ण (सत्र 2023-2025) तथा सत्र 2024-2026 के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के साथ आईटीआई के अभ्यर्थी भी शामिल हो सकते हैं। उद्घाटन समारोह में जिला परियोजना प्रबंधक (जीविका) मुजफ्फरपुर अनीशा प्रतिभागियों को संबोधित करेंगी। अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ. ममता रानी करेंगी। इसका आयोजन कार्यक्रम समन्वयक सह रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार की ओर से किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...