मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 31 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता ललित नारायण तिरहुत कॉलेज के एनएसएस से जुड़े छात्र मो. अमानुल्लाह ने राजस्थान के जयपुर में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। शिविर में देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया था। शिविर में सामाजिक समरसता, राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक विविधता व युवा सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। कॉलेज की प्राचार्य, एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने उनकी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...