पटना, अक्टूबर 10 -- लोकनायक जयप्रकाश नारायण हड्डी अस्पताल में एक साल से ऑक्सीजन प्लांट खराब था, जिसे अब दुरुस्त कर दिया गया है। अगले एक सप्ताह में प्लांट चालू हो जाएगा। प्लांट चालू होने से अस्पताल के मरीजों के लिए बाहर से ऑक्सीजन नहीं मंगाना पड़ेगा। अस्पताल प्रशासन ने ही खराब पड़े ऑक्सीजन प्लांट को बनवा रहा है। कोविड के समय अस्पताल परिसर में ही ऑक्सीजन प्लांट बनाया गया था। राजवंशी नरग स्थित एलएनजेपी अस्पताल के निदेशक डॉ. सरसीज नयनम ने बताया कि प्लांट को अगले कुछ दिनों में फिर से चालू किया जाएगा। अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में पाइप से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। अब तक अस्पताल में मरीजों के लिए बाहर से प्रत्येक दिन 6 से 7 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाना पड़ता है। पिछले एक साल से ऑक्सीजन प्लांट खराब हालत में था। बीएमएसआईसीएल से एनओसी मिलने के बाद अस्पताल ...