पटना, जनवरी 29 -- लोकनायक जयप्रकाश नारायण हड्डी के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मार्च के पहले सप्ताह से एमआरआई (मैग्नेटिक रेज़ोनेंस इमेजिंग) की सुविधा शुरू हो जाएगी। एमआरआई मशीन के लिए कार्य आदेश कंपनी को जारी कर दिया गया है। कंपनी की ओर से अगले 30 दिनों के भीतर मशीन की आपूर्ति कर दी जाएगी। यह जानकारी अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष चंद्रा ने दी। उन्होंने बताया कि एमआरआई मशीन लगाने के लिए एक अलग भवन का निर्माण भी शुरू हो गया है। यह पूरी तरह एमआरआई व अन्य रेडियोलॉजी कार्यों के लिए समर्पित भवन होगा। भवन को अगले 15 दिनों में तैयार कर लिया जाएगा। उसके बाद इसकी सुरक्षा ऑडिट भी कराई जाएगी। बाजार से एक तिहाई दर पर होगा एमआरआई : निदेशक डॉ. सुभाष चंद्रा ने बताया कि बाजार की तुलना में एक तिहाई से भी कम दर पर यहां मरीजों को एमआरआई की सुविधा मिलेगी। बताय...